यह ब्लॉग खोजें

आईएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु योजना

आईएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु योजना:-

आईएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु योजना


मुख्य परीक्षा की समझ होना चाहिए:-

आईएएस मुख्य परीक्षा सिविल सेवा का महत्वपूर्ण हिस्सा है इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले ए स्टूडेंट को इसके प्रत्येक हिस्से से परिचित होना आवश्यक है। वर्ष 2013-14 में परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम दोनों में काफी परिवर्तन हुआ है जिसे आप को बेहतर ढंग से समझना होगा तभी आप इसके दौरा मांगे गए उद्देश्यों को पूरा कर पाएंगे। 
अब सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका को संयुक्त रूप से उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में ही दे दिया जाता है। और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक निर्धारित स्थान दिया जाता है इस निर्धारित जगह में ही आपको आवश्यकता अनुसार उत्तर लेखन करना होता है। उस निर्धारित स्थान के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर उत्तर लेखन करने पर उत्तर का मूल्यांकन नहीं किया जाता है।
यहां जानने वाली बात या है की समय विचार और लेखन कला का प्रबंधन करना होगा। लेखन शैली को एवरेज श्रेणी का रखना होगा जिससे लेखन सामग्री को उपयुक्त स्थान मिल सके।
एक उत्तम निबंध की रचना करना और सामान्य अध्ययन के प्रश्नों का उत्तर लिखना बहुत ही आवश्यक और महत्वपूर्ण अंग है जिसके समय-समय पर अभ्यास द्वारा विकसित किया जा सकता है। क्योंकि यह एक डिस्क्रिप्टिव प्रश्नपत्र होता है यानी कि आपको इसे और पेपर की मदद से लिखना होता है इस प्रक्रिया में हर एक विद्यार्थी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि प्रक्रिया तथा तथ्य प्रक्रिया का मतलब एक अच्छी निबंध लेखन से है तथा तथ्य का आशा उस में प्रयोग की गई सामग्री की उच्च गुणवत्ता से जोकि आपको आपके निबंध एवं सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्रों में रखना ही पड़ेगा

आकर्षक निबंध लेखन हेतु निम्न तथ्यों पर ध्यान दीजिए :-

सबसे पहले तो आपको उचित, सरल तथा व्याकरण की दृष्टि से उचित भाषा और शुद्धता का प्रयोग करना होगा।
निबंध लेखन मैं क्रमबद्ध तरीके को बनाए रखना चाहिए

 इसके मुख्य 3 भाग होते हैं: भूमिका ,प्रमुख भाग तथा उप संहार।

  • दैनिक जीवन में प्राप्त होने वाले अपने अनुभवों को इसमें समाहित करना उचित होगा।
  • उचित समय का प्रबंधन भी करना होगा क्योंकि एक-एक क्षण आपको बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।
  • जिस भी विषय पर निबंध की रचना बनानी हो उसके विषय में जितनी भी जानकारी आपको स्पष्ट हो उन्हें निबंध में क्रमबद्ध का तौर पर प्रयोग कर उत्कृष्ट निबंध प्रदर्शित करें।

अध्ययन का दृष्टिकोण कैसा हो :-

सिविल सेवा परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते समय इस प्रश्नों का बेहतर उत्तर बेहतर ज्ञान और बेहतर दृष्टिकोण होने पर ही दिया जा सकता है जिसके लिए हर उम्मीदवार को सुझाव किया जाता है कि विभिन्न विषयों पर विषय की विभिन्न बिंदुओं पर अध्ययन के दौरान सहज सरल दृष्टिकोण अपनाना चाहिए
विषयों के प्रत्येक बिंदु को जैसे कि राजनीति विज्ञान आर्थिक सामाजिक अथवा वैज्ञानिक पृष्ठभूमि का विश्लेषण कर उसे अध्ययन करना चाहिए और समय-समय पर इसमें सुधार भी की जानी चाहिए उस समय की करंट अफेयर मुद्दों के आधार पर।

UPSC के लिए अध्ययन कैसे करें:-

  • सर्वप्रथम पिछले वर्षो में हुए प्रश्न पत्रों की रूपरेखा को ध्यान में रखकर सिलेबस को दृष्टिगत रखते हुए अध्ययन करें
  • अध्ययन सामग्री के चुनाव में सावधानी बरतें आपको ऐसे मानक पुस्तकों एवं नोट्स का चयन करना है जो विषय की काफी अच्छी समझ रखते हो और आपको एक ही विषय के आने को अध्ययन सामग्री पड़ने से बचना चाहिए।
  • आपको तर्कसंगत एवं प्रासंगिक अध्ययन सामग्री का संग्रह कर उसे याद करना चाहिए।
  • हर विषय का अध्ययन करते समय आपको उस विषय में पूछे गए प्रश्नों के उद्देश्य को समझना चाहिए।
  • गत वर्षो में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर किसी विषय की बिंदु का चयन करना चाहिए तथा उसमें बनने वाले प्रश्नों पर विचार करना चाहिए।
  • और अंततः पड़ी हुई विशेषम आगरी के बारे में आत्म विश्लेषण करें तार्किक ढंग से उसके बारे में सोचें और यह तय करें कि इस तथ्य में कितना आपको प्राप्त हुआ है जो आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो।

यूपीएससी के लिए नोट्स कैसे तैयार करें:-

सिविल सेवा परीक्षा चाहे वह मुख्य हो चाहे वह प्रारंभिक हो दोनों के लिए ही छोटे और आकर्षक नोट बहुत ही सहायक होते हैं क्योंकि इनकी मदद से आप अपने महीनों की सामग्री को कुछ ही घंटों या दिनों में पूर्ण कर सकते हैं। स्वयं नोट तैयार करने का निम्न कारणों से आवश्यकता पड़ती है जो आपको जरूर करना चाहिए नीचे सुझाए गए बिंदुओं के आधार पर।
  • नोट्स के द्वारा किसी विषय का विषय खंड की अच्छी समझ हो जाती है।
  • नोट्स की सहायता से उत्तर लेखन तथा विचारण की प्रक्रिया में सरलता आती है।
  • नोट्स की सहायता से आप को आपके अध्ययन सामग्री को रिवाइज करने में सहायता और प्रोत्साहन प्राप्त होता है 
UPSC एग्जाम के syllabus के लिए ऐसे देखे :- सिलेबस और पैटर्न 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ